असम के उमरंगसो के 3 किलो क्षेत्र में कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए भारतीय सेना, नौसेना, असम राइफल्स, NDRF, SDRF और अन्य एजेंसियों ने बुधवार सुबह से राहत और बचाव अभियान फिर से शुरू किया। इस दौरान एक मजदूर का शव बरामद किया गया।
NDRF की पहली बटालियन के उप कमांडेंट एन. तिवारी ने कहा, “हम पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।”
खदान में फंसे एक मजदूर के भाई ने बताया कि अचानक खदान में पानी भरने की आवाजें सुनाई देने लगीं। लगभग 30-35 लोग बचकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 15-16 लोग अंदर ही फंसे रह गए।
राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।