छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार शाम एक आईईडी ब्लास्ट में 10 साल की बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना तिम्मापुरम गांव के पास चिंतलनार थाना क्षेत्र में हुई।
घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी कि बच्ची जंगल से वापस लौट रही थी, तभी उसने गलती से माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी पर पैर रख दिया, जिससे धमाका हुआ और वह घायल हो गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।