नई दिल्ली। अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक और बड़ा झटका लगा है। बुधवार को इस्लामाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने तोशाखाना मामले में सुनवाई करते हुए पूर्व पीएम इमरान खान को दोषी करार दिया है।
दरअसल पूर्व पीएम इमरान खान पर पीएम के तौर पर गिफ्ट बेचने का आरोप लगा था। जिसको लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद कोर्ट में सुनवाई चली और कोर्ट ने पाया कि इस मामले में इमरान खान दोषी हैं।
बता दें कि मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। हालांकि गिरफ्तारी के एक दिन बाद इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट केस में कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर मामले की सुनवाई हुई. लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
इस गिरफ्तारी के विरोध में पूरे पाकिस्तान में हिंसा भडकी हुई। जिसमें सैकड़ों पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 60 से अधिक लोगों के मरने की खबर है।