रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत रायपुर दक्षिण विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने नागरिकों को अनेक सौगातें दी। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह देखना है कि हमारी योजनाएं आम जनता तक सही तरीके से पहुंच रही है या नहीं।
मुख्यमंत्री द्वारा राशनकार्ड के संबंध में पूछा गया, राशनकार्ड बनाकर सबको चावल दे रहे हैं, सभी का राशनकार्ड बना है। भाठागांव निवासी नीलू साहू ने बताया कि हमारे परिवार में 4 सदस्य हैं, 35 किलो चावल के साथ शक्कर, नमक, सब मिल रहा है। मिट्टी तेल महंगा होने की बात कही, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने बताया कि मिट्टी तेल और गैस सिलेंडर का दाम केंद्र सरकार तय करती है। राशनकार्ड पर रुकमणी बारले ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 के अटारी में रहती हूं, मेरा राशनकार्ड नहीं बना है। 6 महीने पहले राशन कार्ड के लिए पार्षद को आवेदन दिया था मुख्यमंत्री ने रुक्मणी का राशन कार्ड बनवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


कक्षा 5वी की प्रांजली तिवारी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अच्छी पढ़ाई होती है। यहां पर लैब, लाइब्रेरी आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान की सुविधा है। हम सभी बच्चों ने समर कैंप का भी आनंद लिया, मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं, हमारे शिक्षक हमें बहुत सपोर्ट करते हैं। पराग ने बताया कि कक्षा चौथी में अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई करता हूं। यहां पर निःशुल्क अच्छी पढ़ाई होती है। मुफ्त में मध्यान भोजन भी मिलता है। यहां पर लैब लाइब्रेरी की अच्छी सुविधाएं भी उपलब्ध है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा साक्षी ने बताया जगन्नाथ राव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई करती हूं। इस स्कूल में पढ़ाई की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है। स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों के लिए वो सारी सुविधाएं हैं जो प्राइवेट स्कूल में हजारों लाखों रुपए खर्च करने पर नहीं मिलती।
शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना की हितग्राही बनिहारिन यादव ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निःशुल्क दवाई और इलाज हो रहा है। गाड़ी नियमित आती है और इलाज करते हैं। बीपी, शुगर सबकी दवाई मिलती है।
संगीता चंद्राकर ने आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की किसी भी जनहितकारी योजना का लाभ लेने के लिए आम जनता को किसी एप्रोच की आवश्यकता नहीं है। हम आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बेहतर स्वास्थ्य योजनाओं से हम 82 लाख लोगों का इलाज कर चुके हैं। भाठागांव निवासी अजय नायडू ने बताया कि बेटे के इलाज के लिए शासन की ओर से ढाई लाख रुपए की मदद मिली। अजय ने इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से लाभान्वित योगेंद्र सिन्हा को ज्वांडिस हुआ था, उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें लिवर ट्रास्पलेंट का कहा, योजना के लाभ से मेरा 20 लाख तक का इलाज पूरा निःशुल्क हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने धनवंतरी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत जेनेरिक मेडिसिन मिलता है। जिनमें दवाइयों की खरीदी पर 70% से 80% तक छूट मिलती है। इस योजना से लाभान्वित काजल चंद्राकर ने बताया कि पहले 1500 रुपए की दवाई लेते थे, अब इस योजना के कारण अब 900 रूपया में मिल जाता है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
स्वामी विवेकानंद वार्ड निवासी महावीर मालू ने बताया कि 11 सौ फिट में मकान बनाया हूं, नियमितीकरण का लाभ मिला है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हरपाल दास ने बताया कि भगवतीचरण वार्ड में मेरा मकान था, इस योजना से बहुत ही आसानी से मेरा नियमितीकरण हो गया। हरपाल ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने श्री धनवंतरी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत जेनेरिक मेडिसिन मिलता है। जिनमें दवाइयों की खरीदी पर 70% से 80% तक छूट मिलती है। अमित चंद्रा ने बताया कि भाठागांव में प्लॉट लिया हूं, भवन अनुज्ञा के अंतर्गत मैंने आवेदन दिया और मेरे मकान का नक्शा केवल 2 दिन में पास हो गया, अमित ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।
दुर्गा देवांगन ने बताया कि ‘मोर जमीन मोर मकान योजना’ के अंतर्गत मेरा मकान बनना शुरू हो गया है। इस योजना के अंतर्गत इस महंगाई जैसे समय में भी हम गरीब मकान बनाने का सपना देख पा रहे हैं। दुर्गा ने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।भगवती प्रसाद शुक्ला ने बताया कि कबीर नगर में रहता हूं, किराए के मकान में सन 78 से रायपुर में रह रहा हूं। हमारे पास कोई मकान और जमीन नहीं है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप आवेदन दीजिए आपको योजना का लाभ मिलेगा।
