बेमेतरा जेल में लगी वृहद लोक अदालत, न्यायिक अधिकारियों ने जेल निरीक्षण कर सुविधाओं की ली जानकारी

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। बेमेतरा की जेल में निरुद्ध बन्दियों को कानूनी अधिकारों के संबंध में जानकारी देने लोक अदालत का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित इस अदालत में सीजीएम और एसडीएम बेमेतरा उपस्थित थे। लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय की ओर से निरुद्ध 1 बंदी को रिहा किया गया एवं एसडीएम न्यायालय की ओर से निरुद्ध भी 1 बंदी रिहा किया गया।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह द्वारा जेल का निरीक्षण किया। जेल की कैपेसिटी 150 क़ैदियों की है और वर्तमान में 107 बंदी हैं। बंदियों के बैरक में साफ़ सफ़ाई ठीक पायी गई, उनके प्रसाधन स्थान, और उनके पाक शाला की भी साफ़ सफ़ाई ठीक पायी गई।

बंदियों के चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया। जहां एक फार्मासिस्ट और एक कंपाउंडर बैठते हैं, डॉक्टर हर सप्ताह आता है। आपातकालीन स्थिति में बंदियों को जिला चिकित्सालय भेजा जाता है। निरीक्षण में वाटर कूलर और पेयजल व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।