छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ के सुकमा जिल में सोमवार की देर रात चौक का नाम बदलने को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षों में जमकर विवाद हुआ।
मामला बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो युवाओं को शांत कराने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर लाठीचार्ज किया।दरअसल दोनों पक्षों के बीच यह विवाद तब हुआ जब सुकमा शहर में हिंदू राष्ट्र संगठन ने नवरात्री के मौके पर चौक में हिंदू राष्ट्र का झंडा लगाया था।जिसके बाद मुस्लिम पक्ष को इससे आपत्ति हुई और उन्होंने इसका विरोध किया।चौक का नाम बदलने को लेकर हुआ विवादमुस्लिम पक्ष ने कहा कि भगवान राम का पोस्टर लगा दें लेकिन ऐसे पोस्टर या बैनर ना लगाएं। इसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया फिर श्रीराम भगवान का बैनर लगाकर विवाद खत्म कर दिया गया।लेकिन इसके बाद फिर से दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। सोमवार की देर रात सुकमा शहर के ही रूमी नगर का नाम बदलकर इसे रामनगर करते हुए मस्तानपारा के चौक रूमी नगर में रामनगर लिखकर बैनर और पोस्टर लगाए गए।जिसको लेकर एक बार फिर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और रामनगर को रूमी नगर ही रहने देने को कहा।