एमपी से शराब तस्करी के मामले में पुलिस को गुगली की तलाश, कार ड्रायवर सपड़ाया

मध्यप्रदेश से शराब तस्करी के मामले में फरार कार ड्रायवर को पुलिस द्वारा अपने कब्जें में ले लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ड्रायवर ने शराब को अमरकंटक से लाए जाने का खुलासा किया है। तस्करी के इस मामले में सुपेला के शराब ठेकेदार गुगली की मुख्य भूमिका सामने आई है। जिसकी तालश पुलिस कर रही है। वहीं आरोपी ड्रायवर को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शराब तस्करी के इस मामले का खुलासा जवरा सीरसा पुलिस द्वारा किया गया था। पुलिस ने ग्राम समोदा से सफारी स्टोन वाहन क्रमांक एमपी 20-सीएफ-2393 से ढाई लाख रु. कीमत की 50 पेटी गोवा ब्रांड की अवैध शराब बरामद की गई थी। वाहन आरोपी ड्रायवर ग्राम समोदा निवासी बाली उर्फ प्रवीण देशमुख के घर के पास खड़ी थी। पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी ड्रायवर मौके से फरार हो गया था। जिसे देर रात पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में ड्रयवर ने बताया कि अवैध शराब को वह सुपेला के गुगली के कहने पर अमरकंटक से लेकर आया था। रात में शराब को सुपेला में गुगली के सहयोगी राजकुमार शर्मा द्वारा वाहन से नहीं निकाला गया और वह वाहन अपने घर ले आया था। इस अवैध शराब को गुरुवार की रात सुपेला ले जाने की तैयारी थी। इससे पहले ही सूचना मिलने पर पुलिस ने शराब और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया था। ड्रायवर द्वारा शराब की तस्करी के इस मामले में सुपेला के शराब ठेकेदार गुगली व राजकुमार शर्मा की भूमिका उजागर होने पर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी गई है। वहीं आरोपी ड्रायवर को जेल भेज दिया गया है।