देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी 18 मार्च को भिलाई में, सीए भिलाई ब्रांच 10 नेशनल वूमेन कांफ्रेंस में होगी मुख्य वक्ता

भिलाई नगर। सीए भिलाई ब्रांच द्वारा 18 मार्च को नेशनल वूमेन कांफ्रेंस का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया जा रहा है। सीए ब्रांच भिलाई, रायपुर एवं बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में भिलाई ब्रांच की वूमेन एवं यंग मेंबर्स सशक्तिकरण कमेटी द्वारा “अगस्ती- कनेक्ट, इंस्पायर, एम्पावर” का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश की पहली महिला आईपीएस एवं पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपााल डॉ. किरण बेदी उपस्थित रहेंगी।

सीए भिलाई ब्रांच की चेयरमेन सीए पायल नवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रांच द्वारा राष्ट्रीय स्तर का यह वुमेन कांफ्रेंस आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वूमेन एवं यंग मेंबर्स सशक्तिकरण कमेटी की चेयरमेन सीए प्रीति सावला, कमेटी के उपाध्यक्ष सीए अभय छाजेड़, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. अरूणा पल्टा, श्रीमती मीनाक्षी टूटेजा, डॉ. अकांक्षा शर्मा, सीए रिद्धी जैन एवं सीए रीना जैन उपस्थित रहेंगे। सीए पायल जैन ने बताया कि 18 मार्च को सीए भवन सिविक सेंटर में प्रातः 10 बजे से संध्या 05 बजे तक विभिन्न सत्रों के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विषयों पर वक्ता अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में सीए सपना गोलछा, डॉ. नेहा बत्रा, सीए मनीषा बियानी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के संयोजक सीए विधि लेखवानी, सीए प्रेया सेठिया, सीए स्मिता ठाकुर सीए चंदना जैन, सीए बिन्नी अग्रवाल, सीए खुशबू संघवी, सीए हेमलता सिंह, सीए सुखविंदर सैनी होंगे।