शादी का प्रलोभन देकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार, आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। शादी के प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने के मामले में चंदनू पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक ने युवती के गर्भवती होने पर शादी से इंकार कर दिया था। जिसके बाद मामला पुलिस के सामने पहुंचा था।

मामला बेमेतरा जिले के चांदनू थाना अंतर्गत का है। दैहिक शोषण का शिकार युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया था कि उसका देवीलाल साहू नाम युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान देवीलाल ने उससे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाना प्रारंभ कर दिया। जिससे वह गर्भवती हो गई। प्रेमी को इस बात की जानकारी देने और शादी के लिए दबाव डालने पर उसने शादी से इंकार कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवीलाल साहू के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पड़ताल प्रारंभ की थी। आरोपी को लगभग दो माह बाद गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दफा 376, 376(2)(एन), 506 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

फरार आरोपी को गिरफ्त में लेने में थाना चंदनू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद शर्मा, सउनि राजेश ठाकुर, आरक्षक शफीक मोहम्मद एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, आरक्षक विक्रम सिंह व अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।