लायंस क्लब बेमेतरा सिटी ने किया का नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित, होली मिलन समारोह में हुआ पत्रकारों का सम्मान

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। लायन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह, होली मिलन कार्यक्रम और पत्रकार गणों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदुम सिंह एल्मा कलेक्टर बेमेतरा, अध्यक्षता लायन्स क्लब बेमेतरा के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा, विशिष्ट अतिथि, सुरुचि सिंह सहायक कलेक्टर, शकुन्तला मंगत साहू, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा और ब्रह्मकुमारी शशि दीदी, ब्रह्मकुमारी सेवा केन्द्र, बेमेतरा शामिल रहीं।

इस कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी सम्मानित पत्रकार, नारी शक्ति के लिए शिक्षा क्षेत्र, सामाजिक कार्य क्षेत्र, पुलिस विभाग, चिकित्सा क्षेत्र, महिला एवं बाल विकास क्षेत्र, नगर पालिका के महिला कर्मचारी सभी लोगों का मोमेंटो, प्रमाण पत्र बुके  से सम्मान किया। सम्मान किट कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा, एस डी एम सुरुचि सिंह और सुरेन्द्र छबड़ा, अध्यक्ष लायन्स क्लब बेमेतरा द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में लायन्स क्लब बेमेतरा के सचिव डॉ विनय ताम्रकार द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्य के बारे में बताया गया। बेमेतरा जिला अस्पताल में सभी जरुरत मंद लोगों का निशुल्क डायलिसिस किया जाता है । डायलिसिस मशीन लायन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा प्रदान किया गया है। अभी पांच और डायलिसिस मशीन जिला अस्पताल बेमेतरा में स्थापित किया जा चुका है। इस तरह छह डायलिसिस मशीन हो चुका है।

कार्यक्रम में लायन्स क्लब बेमेतरा के चार्टर डायरेक्टर रश्मि ताम्रकार, उपाध्यक्ष, प्रकाश शीतलानी, सचिव डॉ विनय ताम्रकार, कोषाध्यक्ष शत्रुहन साहू घनश्याम अग्रवाल, कोमल चंद जैन, संजू जैन उत्तम माहेश्वरी, लालचन्द मोटवानी, लालचंद संतवानी, घासीराम वर्मा, दीपक हिरानी, अवधेश पटेल, दिनेश पटेल, लूणकरण गांधी, विजय शर्मा, शरद बाजपेई, अनिल त्रिपाठी, पप्पू रवानी, दिनेश दुबे, आनन्द साहू, अरविंद गोस्वामी, दिनेश दुबे, मोहन पटेल, आर एस तिवारी, संजू जैन, योगिता साहू, सुकन्या सिंह, राजपूत, ममता गुरुपंच, रूखमणी साहू, किरण बंजारे, ज्योति नीलेश तिवारी, ज्योति देवांगन, आरती निर्मलकर, कामनी मंडावी, चन्द्र प्रभा साहू, शिखा विकास चौबे, रश्मि ताम्रकार, विनोद राघव, शत्रुहन सिंह साहू, रश्मि फनेंद्र मिश्रा, रानी डेनिम सेन, जया साहू, रेहाना वाहिद रवानी, नीतू कोठारी, सजनी यादव, लक्ष्मी लहरे, निकिता वैष्णव, रीतू यादव, पूनम ठाकुर, रीना गायकवाड़, डॉ विजया रमन, डॉ तान्या मध्यानी,प्रियंका एक्का, आरती दत्ता, जे एलिसा, पुष्पा पाटले, पूर्णिमा वर्मा, संतोषी सेन, निर्मला, लक्ष्मी पटेल, सती साहू, सुषमा, रूखमणी निषाद,शैलेंद्र , आशीष वर्मा, ताहिद कुरेशी आदि उपस्थित थे। कलेक्टर पदुमसिंह एल्मा, एस डी एम सुरुचि सिंह, ब्रह्म कुमारी शशि दीदी,शकुंतला मंगत सही, सुरेन्द्र छाबड़ा ने नारी शक्ति के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।