भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्रा ने मिस इंडिया सुपर मॉडल 2023 का जीता खिताब, महाविद्यालय ने किया सम्मानित

भिलाई नगर । भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई सेक्टर 9 की बी.कॉम. तृतीय वर्ष की छात्रा चंचल सिंह ने मिस इंडिया सुपरमॉडल 2023 का खिताब जीता। यह प्रतियोगिता अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई थी ।

प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट मेंबर्स एवं महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा बधाइयां दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई , प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन एवं वाणिज्य विभाग के समस्त प्राध्यापकों द्वारा उनको सफल प्रयास के लिए बधाइ एवं साधुवाद देते हुए कहा कि भविष्य में अगर उनकी आवश्यकता या महाविद्यालय की आवश्यकता हुई तो जरूर उनके साथ खड़े रहेंगे। चंचल सिंह को दूसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त हुई है । सत्य साबित होता है कि अगर अपनी इच्छा है तो सतत प्रयास करते रहना चाहिए, यह उदाहरण छात्रा ने समस्त महाविद्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया !