हरमनप्रीत-स्मृति के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें मुंबई- बैंगलोर का प्लेइंग-11…

महिला प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मुकाबला आज यानी 6 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। जहां मुंबई टीम ने अपने पहले मुकाबले में 143 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, तो वहीं आरसीबी टीम को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 60 रन की करारी शिकस्त मिली।ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई टीम इस मैज में जीत को बरकरार रखना चाहेंगी, वहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम भी जीत के लिए पूरी कोशिशें करेंगी। ऐसे में जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए दोनों टीमों के बीच संभावित प्लेइंग-11।1. मुंबई इंडियंसओपनर्स- हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटियामध्यक्रम- हरमनप्रीत कौर , नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केरऑलराउंडर्स- पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काज़ीगेंदबाज- जिंतिमनी कलिता, सायका इशाकसंभावित प्लेइंग-11: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काज़ी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरओपनर्स- स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइनमध्यक्रम-हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी,ऑलराउंडर्स- ऋचा घोष, कनिका आहूजागेंदबाज- आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंहसंभावित प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह