अहमदाबाद | गुजरात के विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं होगी| क्योंकि गुजरात में ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी शुरू होने जा रही है| ऑस्ट्रेलिया की दो वोलोनगोंग और डीकिन यूनिवर्सिटी गुजरात में कैम्पस शुरू करेगी| बता दें कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 1 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के वैंकटेश्वर कॉलेज में आयोजित समारोह में घोषणा की थी कि ऑस्ट्रेलिया की दो यूनिवर्सिटी गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपने कैम्पस स्थापित करेगी| भारत में पहली बार किसी विदेशी यूनिवर्सिटी का कैम्पस खुलने वाला है| गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में एक स्वतंत्र कैम्पस के माध्यम से भारत में प्रवेश करने वाली पहली विदेशी यूनिवर्सिटी बनने को तैयार है| संभावना है कि 8 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी नॉर्मन अल्बनिज अहमदाबाद यात्रा के दौरान इसकी घोषणा कर सकते हैं| आईएफएससी के श्रीनिवास के मुताबिक यूके की भी कई यूनिवर्सिटी गिफ्ट सिटी में कैम्पस शुरू करने पर विचार कर रही है| ऑस्ट्रेलिया के साथ किए जानेवाले करार में दोनों देशों के विद्यार्थियों को एक-दूसरे के साथ पढ़ाई करने और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे| वोलोनगोंग यूनिवर्सिटी की शुरुआत साल के अंत में होगी| जिसमें वाणिज्य समेत मैनेजमेंट से संबद्ध पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे| डीकिन यूनिवर्सिटी की स्थापना भी इसी कैम्पस में होगी| भारतीय विद्यार्थियों के स्कील डेवलपमेंट पर ऑस्ट्रेलिया करीब 19 लाख डॉलर खर्च करेगी| डीकिन भारत में अपना कैम्पस बनाने वाली पहली विदेशी यूनिवर्सिटी होगी|