बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने अपने 6 सूत्री मांग को लेकर जिला मुख्यालय में स्थित तालाब में कमर से ऊपर तक पानी में खड़ा होकर अपनी मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी किए एवं शासन को शीघ्र ही अपनी मांग को पूरा करने के लिए आग्रह किया गया है। इस संबंध में आंगनबाड़ी सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष विद्या जैन ने बताया कि जब तक के उनकी मांग को शासन मंजूर नहीं करेगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के द्वारा अपने 6 सूत्री मांग को लेकर बीते लगभग 25 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर तहसील कार्यालय के सामने बैठे हुए हैं जहां पर अपने मांग के समर्थन को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।