आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, सीएम के परिवार को होली पर्व पर रंग खरीदने एकत्रित की सहयोग राशि

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिला में अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलनरत आंगन बाडी कार्यकर्ता एंव सहायिकाओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां शहर में घूम-घूम कर नागरिकों से सहयोग मांगा और राशि एकत्रित की। इस सहयोग राशि को संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को उनके परिवार सहित होली मनाने के लिए भेजा जाएगा।

इस संबंध में आंगनबाड़ी सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष विद्या जैन ने बताया कि कोर्ट, सिंचाई विभाग, जय स्तंभ चौक, जल संसाधन विभाग, भद्र काली मंदिर चौक, बिजली आफिस और रोड रोड में लोगों से सहयोग मांगे है सभी लोगो का जन समर्थन मिला और हमारी मांगों को सभी लोगो जन समर्थन मिला। इस दौरान जो पैसा इकट्ठा हुआ है, मुख्य मंत्री भुपेश बघेल को भेजना है होली के लिए रंग गुलाल ,पिचकारी अपने और अपने परिवार के लिए खरीद कर अच्छे से होली मना सके हम पूरे आंगन बाडी कार्यकर्ता सहायिका बहनों के तरफ से।

बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के द्वारा अपने 6 सूत्री मांग को लेकर बीते लगभग 25 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर तहसील कार्यालय के सामने बैठे हुए हैं। जहां पर अपने मांग के समर्थन को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।