घर में मामूली बात पर भाईयों में हुआ विवाद, छोटे ने कर दी बड़े भाई का सिर फोड़ कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र में सगे भाई के सिर पर पत्थर मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण मामूली विवाद सामने आया है। घटना के समय मृतक भाई शराब पीकर घर आया था और किसी बात को लेकर छोटे भाई से विवाद हो गया। विवाद के दौरान छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर सिल बट्टा के पत्थर से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ दफा 302 के तहत कार्रवाई की है।

मोहन नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर निवासी विश्वजीत सिंह (38 वर्ष) शराब पीकर घर लौटा था। इसी दौरान उसका अपने विनय सिंह (33 वर्ष) से विवाद हो गया। विवाद मारपीट में तब्दील हो गया और विनय ने विश्वजीत के सिर पर सिलबट्टे के बट्टे से वार कर दिया। जिससे विश्वजीत का सिर फट गया और भारी मात्रा में खून बह गया। घायल को परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने पतासाजी कर अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आरोपी छोटा भाई मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है।