भारी पड़ा अंजान से एटीएम से रकम निकालने सहयोग मांगना, महिला कंप्यूटर ऑपरेटर हुई ठगी का शिकार

अंजान से एटीएम से रकम निकालने के लिए सहयोग मांगना एक युवती को भारी पड़ा है। अंजान युवक ने सहयोग के बहाने एटीएओम कार्ड बदल दिया और युवती के खाता से 7 हजार 500 रु. की रकम निकाल ली। कुछ दिनों बाद खाता का बेलेंस चेक करने पर इस मामले का खुलासा हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ठगी का शिकार हुई खुर्सीपार निवासी पूजा विश्वकर्मा (22 वर्ष) चौहान स्टेट में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। पिछली 18 अक्टूबर को पूजा खुर्सीपार गेट स्थित एसबीआई के एटीएम गई थी। जहां बेलेंस चेक करने के बाद उसने एटीएम से रकम निकालने का प्रायस किया। रकम नहीं निकलने पर पास में मौजूद युवक से सहयोग मांगा। युवक ने रकम निकालने का प्रयास किया। जिसके बाद पूजा ने फिर से रकम निकालने का प्रयास किया तो युवक ने उसे बार बार प्रयास करने से एटीएम के ब्लॉक हो जाने का हवाला देकर रोक दिया गया। कुछ दिनों बाद बेलेंस चेक करने पर 10 अक्टूबर को 7 हजार 500 रु. की खाता से निकाल लिए जाने की जानकारी युवती को होने पर मामले की शिकायत पुलिस में की गई।