नवी मुंबई हार्बर लाइन पर नेरुल-उरण रेल मार्ग पर पटरी से उतरे लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे, जनहानि नहीं

मुंबई। मंगलवार सुबह मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना नवी मुंबई में हार्बर लाइन पर नेरुल-उरण रेल मार्ग पर घटी. इस हादसे से रेल यातायात बाधित हो गया है. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बेलापुर से खारकोपर जाने वाली लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे खारकोप स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. मंगलवार सुबह करीब 8 बजकर 46 मिनट पर हुई इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। रेलवे की टीम मदद के लिए मौके पर गई है। शिवाजी सुतार ने बताया कि इस ट्रेन हादसे के कारण बेलापुर-खारकोपर-नेरूल रूट पर फ़िलहाल कोई लोकल ट्रेन नहीं चल रही है. खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे के कारण सुबह काम पर जाने वाले यात्रियों में खलबली मच गई है. इस हादसे के बाद रेलवे और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. पटरी से उतरे तीनों डिब्बों की रीट्रैकिंग का काम चल रहा है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।