रायपुर: मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल आज बालोद जिले के गुरुर तहसील के ग्राम सोरर में आयोजित सरहरगढ़ महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने सोरर स्थित माता बहादुर कलारिन के मंदिर पहुंचकर पूरे विधिविधान से माता बहादुर कलारिन की पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारियों को वस्त्र भी भेंट किए।