बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। जिले के बिनौरी गांव के बीच एक तेंदुआ पहुंचने से दहशत फैल गयी। इसकी जानकारी मिलते ही वन मंडल की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद देर रात तेंदुआ को पकड़कर कानन पेंडारी जू लाया गया। बता दें कि तखतपुर वन क्षेत्र के बिनौरी गांव के ग्रामीणों को शाम के समय ट्यूलिप गार्डन के करीब एक तेंदुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। इसके बाद कानन पेंडारी जू और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों से पूछताछ के बाद तेंदुआ की खोजबीन शुरू की गई। करीब 4 से 5 घंटे की मशक्कत के बाद पपीता बाड़ी के पास पाइप के अंदर घुसा हुआ तेंदुआ दिखाई दिया।इसके बाद विभाग की टीम ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरे में एक मुर्गी को रखा। तेंदुआ मुर्गी खाने के लालच में पिंजरे के अंदर घुस गया जिसके बाद टीम ने उसे पिंजरे में कैद कर कानन पेंडारी जू में लेकर पहुंचे।