श्री राम नवमी महापर्व से जन-जन को जोड़ने बनी योजना, घर घर से प्रभु श्रीराम के नाम” एक मुट्ठी धान, का दान

भिलाई नगर । श्रीराम जन्मोत्सव समिति की आवश्यक बैठक आज सेक्टर -9 में आहुत की गई, जिसमें आगामी श्रीराम नवमी महापर्व की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित समिति के संरक्षक, प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से इस महापर्व को हर्षोल्लास से मनाने आह्वान किया। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें इस्पात नगरी के प्रत्येक घर से “एक मुट्ठी धान, प्रभु श्रीराम के नाम” दान लेने पर चर्चा की गई। इस दौरान इस कार्यक्रम की रूपरेखा आदि पर चर्चा हुई।

बैठक में उपस्थित समिति के संरक्षक श्री पाण्डेय ने श्रीराम नवमी हमारे लिए महापर्व है, हम सभी इस दिन हमारे अराध्य प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाते हैं। इस भव्य आयोजन के 38वें वर्ष इस बार हम सभी को जन-जन को इस महापर्व में सम्मिलित करना है। श्री पाण्डेय ने कहा कि समिति का प्रत्येक सदस्य आज से ही इस महापर्व को सफल बनाने जुट जायें, प्रखण्ड से लेकर खण्ड तक एवं उपखण्ड स्तर तक लोगों को संगठन से जोड़ें। समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि “एक मुट्ठी धान, प्रभु श्रीराम के नाम” अभियान की शुरूआत मार्च माह के प्रारंभ से की जायेगी। इसके लिए आगामी दिनों में प्रखण्ड एवं खण्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन कर इसे सफल बनाने एवं जन-जन तक पहुंचने की योजना पर सदस्यों से चर्चा की जायेगी।