जनाक्रोश पदयात्रा के तीसरे दिवस पर समस्याओं के अंबार से रूबरू हुए भाजपाई

दुर्ग शहर के बीच से बहने वाले शंकर नाला के संधारण में विलंब क्यों – जितेन्द्र वर्मा

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की जनाक्रोश पदयात्रा भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में तीसरे दिन चंडी शीतला मंडल अंतर्गत वार्ड क्र. 56 बघेरा से प्रारंभ की गई। चंडी शीतला मंडल के बड़े क्षेत्र में आज भी ग्रामीण परिवेश की बसाहट है। क्षेत्र के नयापारा, राजीव नगर, मठपारा, गयानगर से होकर जब गुजर रही थी तो जनता की मूलभूत सुविधाएं पानी, सड़क, साफ सफाई के साथ-साथ पट्टा वितरण को शहर प्रशासन के द्वारा जानबूझकर रोककर रखा गया है। यात्रा के शुरुआत से ही जनता का भारी जनसमर्थन मिला, लोग स्वस्फूर्त अपनी समस्या लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के पास पहुंचे, तत्पश्चात रैली शीतला नगर, गोंडपारा, गिरधारी नगर, शंकरनगर, विजय नगर, हरनाबांधा,लुचकीपारा का भ्रमण करते हुए लुचकीपारा स्थित होटल मान चौक में आमसभा कर पदयात्रा का समापन किया गया।

पदयात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जनता के हित का ख्याल रखते हुए यह पदयात्रा कर रही है और चंडी शीतला मंडल के वार्डो की समस्याओं को देखकर लगता है कि जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश एवं दुर्ग नगर में बैठी है तब से यहां पर विकास थम सा गया है।दुर्ग के कई इलाकों गया नगर,पोटिया, सिकोला बस्ती,आदित्य नगर,जवाहर नगर,बघेरा,सहित कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत है। दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में दर्जन भर से ज्यादा ऐसे वार्ड है, जहां लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, हर साल गर्मी के दिनों में यह समस्या बनी रहती है। अमृत मिशन के तहत केंद्र सरकार ने 152 करोड़ रुपए देने के बावजूद लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है। विगत कुछ दिनों से पानी विकराल समस्या है। मैं दुर्ग शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल से पूछना चाहता हूं दुर्ग शहर के सभी 60 वार्डों की जनता आपका हिस्सा है लेकिन भाजपा पार्षदों के वार्डो से आपके द्वारा छल क्यों किया जा रहा है ल?

जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने खुलकर आरोप लगाया कि महापौर और विधायक अरुण वोरा की स्वेच्छाचारिता और मनमानी और प्रताड़ना से तंग आकर नगर निगम के 5 अधिकारियों ने नौकरी छोड़ दी है। कांग्रेस ने नगर निगम क्षेत्र में संपत्ति का हाफ करने का वादा किया था परंतु जनता के साथ छल किया गया और विगत 4 सालों से लगातार पूरा संपत्ति कर वसूला जा रहा है, इस प्रकार जनता से झूठा वादा किया। कांग्रेस द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के घोषणा पत्र में यूजर चार्ज समाप्त करने का वादा करके उसे पूरा नहीं किया। यहां के स्थानीय भाजपा पार्षदों के वार्ड से भेदभाव किया जा रहा है साथ ही साथ उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों और आंदोलनों पर नगर निगम मौन साधे रहता है।

आयोजित पदयात्रा में भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेन्द्र कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, शिव चंद्राकर, अजय तिवारी, डॉ. शरद अग्रवाल, प्रकाश साहू, शंभू पटेल, पं. काशीनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष विनायक नातू, अलका बाघमार, मंत्री दिनेश देवांगन ,अमिता बंजारे, आशीष निमजे, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, सह सोशल मीडिया प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, दिनेश पाटील मंडल भाजपा अध्यक्ष शेखर चंद्राकर, विजय ताम्रकार, बंटी चौहान, प्रमोद नेमा, मनोज शर्मा, कमल शर्मा, मनीष पुनाचा, आसिफ अली, अजीत वैद्य, जीत यादव, नरेंद्र बंजारे, मनीष साहू, कमलेश फेकर, अमित पटेल, गोविंद देवांगन, मुकेश बेलचंदन नवीन पवार गोपू पटेल, शुभम साहू, दीपक सिन्हा, हिमांशु शुक्ला, शीतल जांगिड़, कलिंदरी साहू, कुमारी बाई साहू, चमेली साहू, शीतल जांगिड़, मीनाक्षी महोबिया, दिनेश्वरी तुरकर, अंबा ठाकुर, गीता सोनी, लक्ष्मी गंगे, सरिता साहू, अश्वनी चंदेल, विद्या नामदेव, अनूप सोनी, दिनेश मिश्रा, रोमनाथ साहू, नवीन साहू, सतीश यादव, भारती साहू, हिमांशु झा, कुंदन यादव, चमन लाल गुप्ता, मोहम्मद इरफान, बिलाल खोखर, गुलशन दिल्लीवार रहे।