पाटन अभनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार घुसी खेत में, पलटने पर महिला सहित 3 घायल

पाटन (छत्तीसगढ़)। पाटन अभनपुर मार्ग पर सोनपुर मोड़ के आसपास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। सवार एक महिला सहित तीन लोगों को गंभीर चोटें आई जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया।

पाटन पुलिस के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे के करीब पाटन अभनपुर रोड पर सोनपुर मोड़ के करीब में कार क्रमांक सी जी 07 बीबी 3664 तेज रफ्तार में होने के कारण आज नियंत्रित होकर सीधे खेत में जा घुसी और पलट गई। इस कार में एक महिला एवं दो युवक सवार थे। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार बहुत तेज थी जो की अनियंत्रित होने के बाद खेत में जाकर पलट गई । कार सवार तीनों घायलों को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया ।