टीवी इंडस्ट्री का फेमस कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सबके फेवरेट हैं। ये दोनों अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं।दोनों के प्यार की कहानी बिग बॉस हाउस से शुरू हुई थी, तो अब तक बरकरार है। हाल ही में करण कुंद्रा ने अपनी लेडी लव संग सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की है, जिसमे ये कपल रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है।तेजस्वीर संग करण ने शेयर की रोमांटिक फोटोएक्टर ने फोटो शेयर करके गर्लफ्रेंड को दो बड़े अचीवमेंट्स के लिए बधाई दी है। करण ने तेजस्वी को क्वीन कहा और बिग बॉस ट्रॉफी जीतने और नागिन 6 शो मिलने पर विश किया। दरअसल, बीते साल जनवरी में तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 में शो मिला था।वहीं एक्ट्रेस ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी भी जीती थी। ऐसे में अब करण ने उन्हें विश किया है। पोस्ट में एक्टर ने लिखा, “मेरी रानी, आपके शासन के एक साल के लिए बधाई….एक युग की जय-जयकार अभी तक तेजस्वीबिग बॉस 15 में शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरीबता दें, बिग बॉस 15 में तेजस्वी और करण कुंद्रा की लव-स्टोरी की शुरुआत हुई थी। शो के शुरुआती दिनों में दोनों के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला था, लेकिन धीरे-धीरे ये झगड़ा प्यार में बदल गया। सालों से दोनों का प्यार यूं ही बरकरार है।दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा वक्त गुजार रहे हैं। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो तेजस्वी का शो नागिन 6 जल्द ही खत्म होने जा रहा है। करण कुंद्रा जल्द ही इश्क में घायल ऑन एयर होने वाला है।