रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नया मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे से जुड़ा है। उनके बेटे के खिलाफ राजधानी रायपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। मामले में बैरन बाजार महिला थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। दुष्कर्म पीड़िता ने नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल पर शादी का झांसा देकर 3 साल तक दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
जांजगीर चांपा की एक युवती ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके पहले छत्तीसगढ़ जनजातीय आयोग में शिकायत की गई थी। जनजातीय आयोग ने मामले में संज्ञान लिया। इसके बाद रायपुर के महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।महिला थाना प्रभारी कविता धुर्वे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। शिकायत के आधार पर दुष्कर्म की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को जांजगीर – चांपा पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है।