गए थे एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर की बैटरी चुराने, सायरन बजते ही धरा गए, 5 गए जेल

जेवरा सीरसा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित करंजा भिलाई में मोबाइल टावर से बैटरी की चोरी करने का प्रयास सफल हो गया। टावर के केबिन में लगे सायरन के बजने से चोरी का प्रयास करने वालें सभी 5 आरोपी सपड़ में आ गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। घटना शनिवार रात की है। कृष्णा नगर सुपेला निवासी 5 युवक आटो पर सवार होकर करंजा भिलाई में भारती इंफ्रा कंपनी के लगे टावर की बैटरी चुराने पहुंचे थे। आरोपियों द्वारा जैसे की केबिन का ताला तोडने का प्रयास किया। सुरक्षा की दृष्टि से वहां लगा सायरन बजने लगा। जिससे पांचों युवक सपड़ में आ गए। सपड़ में आए आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया गया। जेवरा सीरसा पुलिस ने आरोपी राकेश राजपूत, संजय सोनी, बाबूराम सहित अन्य दो के खिलाफ दफा 450, 380, 511 के तहत अपराध पंजीबद्ध्र कर आटो को जब्त कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।