दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाईन में नि:शुल्क हेल्थ जांच शिविर का दो दिवसीय आयोजन किया गया है जिसमें ब्लड टेस्ट के माध्यम से हिमोग्लोबिन, शुगर, थायराइड, कोलेस्ट्राल सहित अन्य जांच की जा रही है।
दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस वालों की स्ट्रेसफुल लाईफ के कारण काफी शारीरिक प्राब्लम्स होती हैं और बीमारियों का सही समय पर पता न चलने से भविष्य में यही बीमारियां जानलेवा भी हो सकती हैं। सही समय पर इन बीमारियों का पता लगने से उसका समय पर उपचार नहीं होने से काम भी प्रभावित होता है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए दुर्ग जिला पुलिस कर्मियों के लिये दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है। शिविर में जांच के दौरान जिन पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्यगत परेशानियां डिटेक्ट होंगी उनका आगे आवश्यक उपचार करवाया जायेगा।
आज स्वास्थ्य जांच शिविर में एसपी डाॅ. अभिषेक पल्लव, सीएसपी निखिल रखेचा, ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य अधिकारी, समीपस्थ थाना प्रभारी स्टाफ सहित पहुंचे और अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी।