5 लाख के इनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण, इनाम में सरकार ने दिए साढ़े सात लाख रुपए

लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में शामिल माओवादी ने सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्म समर्पित माओवादी मलाजखंड एरिया कमेटी का सदस्य था और उस पर 5 लाख रु. का इनाम था। 30 वर्षीय माओवादी के आत्मसमर्पण के दौरान दुर्ग रेंज के अति. पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता तथा उप पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल अभियान, राजनांदगांव रेंज)रतनलाल डांगी, राजनांदगांव एसपी कमलोचन कश्यप उपस्थित थे। आत्मसमर्पित माओवादी को आत्म समर्पण व पुर्नवास नीति के तहत कुल 7 लाख 50 हजार रु. इनाम के रुप में प्रदान किए गए।

रायपुर (छत्तीसगढ़)। मलाजखंड एरिया कमेटी के सदस्य राजेश तोप्पा उर्फ अजीत उर्फ लच्छू (30 वर्ष) वर्ष 2009 से माओवादी गतिविधियों में शामिल था। मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम अढाई कट्टा कैंप, भोजटोला निवासी लच्छू ने बताया कि उसने माओवादियों के शोषण, अत्याचार, हिंसा व खोखली विचारधारा से परेशान होकर आत्मसर्पण करने का निर्णय लिया है। उस पर 5 लाख रु. का ईनाम घोषित था। माओवादी विचारधारा में वर्ष 2009 में शामिल होने के बाद वर्ष 2011 तक कोरची एरिया कमेटी में उसने काम किया, वर्ष 2012 में सीसीएम दीपक तेलतुम्डे का गार्ड बनाया गया। वर्ष 2012 से 2014 तक सीसीएम दीपक तेलतुम्डे के बाडीगार्ड के रूप में कार्य किया। वर्ष 2015 से पुन: कोरची दलम के लिए काम करने लगा। वर्ष 2016 में उसे टाण्डा एरिया कमेटी में भेज दिया गया। जहां लगभग डेढ़ वर्ष तक काम करने के बाद वर्ष 2017 से मलाजखण्ड एरिया कमेटी के लिए काम कर रहा था। जंगल में मूव्हमेन्ट के दौरान उसके द्वारा 303 रायफल रखे जाने की जानकारी दी गई है।
इन वारदातों को दिया था अंजाम
आत्मसमर्पित माओवादी राजेश तोप्पा उर्फ अजीत उर्फ लच्छू वर्ष 2010 में थाना कोरची के ग्राम फुलगोंदी जंगल डेरा में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में शामिल रहा। उसके साथ डीव्हीसी पहाड़ सिंह, रामदास, गोपी, दिनेश एवं अन्य 15 लोग इस हमले में भूमिका निभाई थी। 6 अगस्त 2017 को थाना गातापार के ग्राम भावे घोडापाठ (हाथीगुडी) पहाडी जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में भी वह शामिल था। इस मुठभेड में पुलिस एसआई युगल किशोर वर्मा व आरक्षक कृषलाल साहू शहीद हुये थे जिसमें सीसी मेम्बर दीपक तेलतुमडे, एसजेडसी सदस्य सुरेन्दर, दामा उर्फ सुजान सिंह, चन्दु उर्फ देवचंद, राकेश, प्रशांत, सुखदेव, विकास, डेविड़, नागेश, क्रांति सहित 91 नक्सली शामिल थे। घटना के दौरान नक्सलियों की डीव्हीसी मीटिंग चल रही है। 3 जुलाई 2018 को थाना गण्डई के ग्राम डण्डुटोला पहाडी जंगल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कमाण्डर नागेश, सीसी गार्ड कमाण्डर प्रदीप, संगीता, सुभाष, नंदु, योगेश के साथ लच्छू भी शामिल था। इसके अलावा ग्राम डाबरी में नाचा देखने आये एक ग्रामीण को मुखबीरी होने के संदेह पर मलाजखण्ड एरिया कमेटी के सदस्य संतु एवं रोशन द्वारा पिस्टल से गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में भी आत्मसमर्पित माओवादी लच्छू शामिल था।