अति. पुलिस महानिदेशक (दुर्ग रेंज) हिमांशु गुप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान जिओ खुलकर प्रारंभ किया गया है। इस अभियान की तहत युवाओं को नशे से बचने के प्रति जागरुक करने के साथ ही नशे का काराबोर करने वालों के खिलाफ मुहिम प्रारंभ की गई है। इस मुहिम के तहत मोहन नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने युवाओं को नशे के लिए नशीली दवा उपलब्ध कराने वालें तीन आरोपियों को अपने कब्जे में लिया है। इन आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रु. की कीमत की नशीली दवा की गोलियां बरामद की गई है। वहीं 35 हजार 500 रु. नगदी जब्त किए गए है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मोहन नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के जवाहर नगर क्षेत्र में नशे की दवाईयों का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर जवाहर नगर के हनुमान मंदिर के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए माडल टाउन, भिलाई निवासी मोहन वासनिक के पास से 864 स्पॉसोरिड पॉक्सीवान, 400 गोलियां एइप्राजोइम तथा दुर्ग के पोलसायपारा निवासी सुमित भोई (27 वर्ष) के पास से 144 स्पॉसोरिड पॉक्सीवान, 1200 गोलियां एइप्राजोइम की बरामद की गई। इन दवाओं को आरोपी युवाओं को नशे के लिए मोटी कीमत में बेच रहे थे। इनके पास से पुलिस ने कुल 29 हजार 280 रु. भी बरामद की है। आरोपियों द्वारा इस कारोबार में प्रयुक्त ककी जा रही मोटर सायकल को भी जब्त किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में एक और युवक द्वारा इस कारोबार में साथ दिए जाने का खुलासा हुआ। आरोपी राजेश सूर्यवंशी (37 वर्ष) को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। इसके कब्जे से पुलिस ने 720 स्पॉसोरिड पॉक्सीवान, 400 गोलियां एइप्राजोइम के साथ 6 हजार 240 रु. नगद जब्त किए है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनजीपीएस एक्ट की धारा 25(8) तथा 27 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।