एक्ट्रेस देबिना-गुरमीत ने किया दूसरी बेटी का नामकरण, कपल ने फैंस को बताया मतलब

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और उनके एक्टर पति गुरमीत चौधरी के लिए बीता साल बेशुमार खुशियां लेकर आया। वे दो प्यारी बेटियों के माता-पिता बने। दरअसल, देबिना और गुरमीत 11 नवंबर 2022 को दूसरी बार माता-पिता बने थे, जबकि 3 अप्रैल 2022 को उनकी पहली बच्ची लियाना का जन्म हुआ था। हाल ही में, देबिना ने अपनी दूसरी बेटी का नाम भी रख दिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फैंस को इसकी सूचना दी।

देबिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह समुद्री तट पर गोलाकार फोटो फ्रेम जैसी स्पेशल चेयर पर बैठे हुए हैं और अपनी दूसरी बेटी को मिलकर हाथों से थामा हुआ है। उसके ठीक ऊपर दिविशा लिखा हुआ नजर आ रहा है।

इस तस्वीर पर देबिना ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी मैजिकल बच्ची का नाम दिविशा रखा गया है। इस नाम का मतलब है सभी देवियों यानी दुर्गा की मुखिया।’ देबिना के इस पोस्ट के बाद फैंस ने जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया, एक यूजर ने लिखा, ‘दिविशा बहुत खुशकिस्मत है कि उसे आप जैसे माता-पिता मिले।’

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा नाम भगवान उसे हमेशा आशीर्वाद दें।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आपकी बेटी पहली बेटी जैसी ही बहुत क्यूट होगी, ऊपर से इतने प्यारे नाम ने उसके व्यक्तितव पर चार चांद लगा दिया है।’