कोरबा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में बाइक सवार ठेकाकर्मी की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। हादसा एमपी नगर और रामपुर चौकी क्षेत्र में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भालूसटका निवासी फूल सिंह कंवर विद्युत ठेका कर्मी थे। वह रविवार दोपहर करीब 12 बजे किसी काम से बाइक पर जा रहे थे। अभी वे रामपुर चौकी क्षेत्र में वन विभाग के दफ्तर के सामने पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रिसदी मुख्य मार्ग की ओर भाग निकली। हादसा होते देख लोगों ने कार का पीछा किया, लेकिन पकड़ नहीं सके।
वहीं दूसरा हादस एमपी नगर क्षेत्र में हुआ। यह भी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर जा रहा था। हादसे में चारों लोग घायल हो गए हैं। इनमें दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनके सिर और पैर में चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है। कार जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।