दिव्या अग्रवाल मंगेतर अपूर्व संग नए साल का जश्न मनाने वेकेशन पर निकली

बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल एक्टर वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। दिव्या ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था। 5 दिसंबर 2022 को दिव्या अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपूर्व पडगांवकर के साथ अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी। वहीं अब ये कपल नए साल का जश्न मनाने वेकेशन पर निकल पड़ा है। मंगलवार की सुबह इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

मंगलवार की सुबह इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ने एक साथ मीडिया में पोज दिए और मीडिया फोटोग्राफर्स को नए साल की बधाई दी। इस दौरान दोनों काफी जल्द बाजी में नजर आए। फोटोग्राफर के पूछने पर इस कपल ने कहा- हम लेट हो रहे हैं।

बता दें अपूर्व पडगांवकर ने दिव्या अग्रवाल को उनके 30वें बर्थडे पर प्रपोज किया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें हां कह दी।दिव्या अग्रवाल जहां फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं अपूर्व पडगांवकर इससे बेहद दूर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपूर्व पडगांवकर कई रेस्तरां के मालिक हैं। इसके अलावा वह फिटनेस फ्रीक भी हैं।