मुंबई। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी को बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में शुमार किया जाता है। हाल ही में दोनों सितारों को एक साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसके बाद से ही फैंस यह जानने की कोशिश में थे कि यह जोड़ा आखिर कहां जा रहा है। अब इस बात खुलासा हो चुका है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कपल एक फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर करता दिख रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि दोनों ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। वायरल वीडियो में कटरीना और विक्की को देखा जा सकता है। इस छोटे से क्लिप में कटरीना ब्लैक ट्रैक सूट और चश्मा पहने नजर आ रही हैं। वहीं, विक्की भी ग्रे हुड्डी के साथ मरून ट्रैक पैंट में उनके बगल में बैठे हुए हैं।
इन फिल्मों में आए थे नजरवर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की की फिल्म गोवंदा नाम मेरा हाल ही में रिलीज हुई है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया गया है। वहीं, कटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत भी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई थी। यह एक हॉरर कॉमेडी थी, जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी।