Bigg Boss 16 : शेखर सुमन पर फैन ने लगाया शिव ठाकरे को डिमोटिवेट करने का आरोप

मुंबई। टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘Bigg Boss 16’ इन दिनों खूब सुर्खियों बटोर रहा है। शो को हाल ही में चार हफ्ते का एक्सटेंशन मिला है और अब यह 12 फरवरी तक चलने वाला है। ऐसे में शो के फैंस काफी खुश हैं। वहीं, शो में एक स्पेशल प्रोग्राम को होस्ट करने वाले शेखर सुमन पर एक फैन ने पैसे लेकर शिव ठाकरे को डिमोटिवेट करने का आरोप लगा दिया, जिसके बाद अभिनेता ने भी करारा जवाब दिया है।

शेखर सुमन बिग बॉस में हर हफ्ते अपना एक खास प्रोग्राम लेकर हाजिर होते हैं, जिसमें वह बड़े ही मजाकिया अंदाज से कंटेस्टेंट के साथ रूबरू होते हैं। वहीं, हाल ही में एक फैन ने शेखर सुमन पर शिव ठाकरे को डिमोटिवेट करने का आरोप लगा था, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया है।

दरअसल, एक फैन ने शेखर सुमन को टैग करते हुए लिखा था, ‘शिव को डिमोटिवेट करने के लिए अलग से पैसे मिलते हैं क्या??’ इस पर शेखर सुमन ने पक्षपाती होने के आरोपों पर नाराजगी व्यक्त की और दावा किया कि उन्होंने शिव ठाकरे सहित सभी कंटेस्टेंट को हमेशा प्रेरित किया है।

शेखर सुमन ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘कोई बेवकूफ ही ऐसे सोच सकता है। शिव को शो के दौरान बल्कि सभी कंटेस्टेंट को मैंने इतना मोटिवेट किया कि वो बाहर आकर खुद बताएंगे तो अलग से आकर मुझसे माफी मांग लेना। आधा ज्ञान खतरनाक होता है। मैं सिर्फ बीबी का नजरिया अपनी जुबान में पेश करता हूं।’ शेखर के इस ट्वीट पर और भी फैन अलग-अलग तरह की अपनी राय रख रहे हैं। कोई शेखर सुमन को सही बता रहा है, तो किसी का कहना है कि वह शिव के साथ ऐसा ही कर रहे हैं।