बुलेट की मांग से परेशान नव विवाहिता झूली फांसी पर, पति के खिलाफ दहेज हत्या का जुर्म

पति द्वारा दहेज में बुलेट की मांग कर प्रताडि़त किए जाने से परेशान महिला ने फांसी के फंदे पर झूल कर जान जान दे दी। मृतका का विवाह चार माह पूर्व हुआ था। नव विवाहिता के मौत के इस मामले में पद्मनाभपुर पुलिस द्वारा दफा 304 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नव विवाहिता ने पिछली 26 अगस्त की रात अपने ससुराल में फांसी लगा ली थी। मृतका रनचिरई थानांतर्गत ग्राम देवरी निवासी काशीराम निर्मलकर की पुत्री तुलेश्वरी का विवाह 17 अप्रैल को केलाबाडी निवासी इंद्र विजय के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिनों के बाद से ही इंद्र विजय द्वारा चुलेश्वरी को मायके से बुलेट दिलाने की मांग को लेकर प्रताडि़त किया जाना प्रारंभ कर दिया गया। जिसकी जानकारी विवाहिता ने रक्षाबंधन पर अपने मायके जाने पर परिजनों को दी थी। मायके से ससुराल वापस आने के कुछ दिनों के बाद 26 अगस्त की रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी थी। नव विवाहित कीमौत पर संदेह जाहिर करते हुए पिता काशीराम ने पुलिस में शिकायतदर्ज कर बताया था कि विवाहिताका पति उसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त करता था। जिससे परेशान होकर उसने जाने दे दी। इस मामले में पद्मनाभपुर पुलिस ने दफा 304 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।