अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले के चिन्हांकित हाट-बाजारों में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके तहत लुण्ड्रा जनपद के अंतर्गत स्थानीय हाट-बाजार लुण्ड्रा में हाट बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम पहुंचे। उन्होंने स्वयं नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह के बीपी और शुगर जांच की। स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों से विधायक ने बात कर उचित चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में ईलाज कराने आए कुल 207 लोगों का शिविर में स्वास्थ्य जांच किया गया तथा 137 लोगों को निःशुल्क दवा वितरित किया गया।
सीएमएचओ डॉ.पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत लुण्ड्रा के साप्ताहिक बाजार में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जो जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगभग 32 किमी की दूरी पर स्थित है। डॉक्टर की टीम ने शिविर में बीपी, शुगर, एचबी जांच, वायरल फीवर, सर्दी, खाँसी तथा अन्य रोगों का जांच सह उपचार किया गया। शिविर के माध्यम से निःशुल्क ईलाज कर दवा वितरण किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से सावधान रहने तथा अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की अपील भी की गई। साप्ताहिक बाजार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगने से ग्रामीण खुश हुए। लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।