दीनदयाल अंत्योदय योजना से आत्मनिर्भर बनीं गनियारी की महिलाएं, सब्जी उत्पादन से कमा रहीं 18 हजार रुपए तक

भिलाई-चरौदा: नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के वार्ड नंबर 40, गनियारी पटेल पारा की महिलाएं अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की राह पर हैं। जय माँ शाकाम्भरी स्व-सहायता समूह की पंद्रह महिला सदस्यों ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सब्जी उत्पादन का कार्य शुरू कर अपनी स्थिति मजबूत की है।

शुरुआत में महिलाओं ने हर सदस्य के माध्यम से प्रति महीने 100 रुपए की बचत कर 1500 रुपए बैंक में जमा किए। इसके बाद उन्हें केंद्र सरकार की योजना के तहत 10 हजार रुपए की आवर्त निधि प्रदान की गई। समूह ने इस राशि और एचडीएफसी बैंक भिलाई-3 से 50 हजार रुपए का ऋण लेकर 40 डिसमिल जमीन पर सब्जी उत्पादन शुरू किया।

महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन से सब्जी उत्पादन कर गांव की साप्ताहिक मंडियों और आसपास के बाजारों में सब्जी बेचकर हर महीने 15 से 18 हजार रुपए की आय अर्जित करना शुरू कर दिया। इस प्रयास से न केवल महिलाओं को रोजगार मिला है, बल्कि वे बैंक ऋण भी समय पर चुका रही हैं। इस सफलता ने समूह को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बना दिया है।

जय माँ शाकाम्भरी स्व-सहायता समूह की महिलाएं अब अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं, जो अपनी मेहनत और लगन से आत्मनिर्भर बनने का सपना देख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *