गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 17 दिसंबर को राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जा रहा है। पिछले 4 साल में महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कार्यों और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी से लोगों को सहजता से योजनाओं की जानकारी मिल रही है।
नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल सिंह, पार्षद पारस चौधरी, समाज सेवी पवन सुल्तानिया, गणमान्य नागरिक प्रशांत श्रीवास एवम रईस खान सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साप्ताहिक हाट बाजार का दिन होने से ग्रामीण अंचल से आए लोगों ने भी प्रदर्शनी का उत्सुकता से अवलोकन किया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की तारीफ की।
छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव युवा मितान क्लब, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, कोदो कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजो की खरीदी, छत्तीसगढ़ न्याय की नई परिभाषा के तहत कर मुक्त किसान, सशक्त आदिवासी, लाभान्वित श्रमिक, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, नई उद्योग नीति की सफलता, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ़-निर्यात में पौने तीन गुना की वृध्दि, कृष्ण कुंज योजना के तहत उपयोगी वृक्षों का रोपण एवम अमूल्य विरासत का संरक्षण तथा बिजली बिल हाफ योजना की जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिकाओं एवं पंपलेट भी वितरित किए जा रहे हैं।