बादल आसना में माता सेवा (बादल मंडई) का आयोजन

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। आसना स्थित बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) में 17 दिसम्बर को गौरव दिवस के अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से माता पूजन (बादल मंडई) का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में आसना की ग्राम देवी सहित अन्य देवी-देवताओं की पारंपरिक रीति-नीति से पूजा-अर्चना की गई।

कार्यक्रम के पश्चात् आयोजित समापन कार्यक्रम में बादल में संगीत की प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों द्वारा हल्बी एवं छत्तीसगढ़ी बोली में पारंपरिक विवाह गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर बादल परिसर में आये हुए अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस कार्यक्रम में नगर निगम जगदलपुर की अध्यक्ष कविता साहू, कलेक्टर बस्तर चंदन कुमार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर प्रकाश सर्वे के – अतिरिक्त बादल संस्था से जुड़े जनजातीय समाज के पदाधिकारी और सलाहकार सदस्यों सहित बादल टीम की भागीदारी रही।