शिवनाथ नदी पर बहुप्रतीक्षित नगपुरा-कोटनी पुल का जल्द होगा निर्माण : पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया भूमिपूजन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लोकनिर्माण विभाग के द्वारा दुर्ग नगपुरा करेला मार्ग में शिवनाथ नदी पर 19 करोड़ 94 लाख से बनेगा उच्चस्तरीय पुल का निर्माण जल्द होगा। इसके लिए आज प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम कोटनी के नदी तट पर भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पुरोहित द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना से की गई।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आमजनों को छत्तीसगढ़ी में सम्बोधित करते हुए आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आमजनों की सुविधा को देखते हुए अनेकों निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया है। कोटनी नगपुरा पर पुल के निर्माण से लगभग 50 गांव आपस में जुड़ जाएंगे, नदी का पानी अब उनके लिए बाधा नहीं बनेगी। मंत्री साहू ने कहा कि जनप्रतिनिधि और जनता के मध्य विश्वास का रिश्ता होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने किसानों से किया गया वादा पूरा किया है, शासन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश के अन्नदाताओं के साथ न्याय किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से दुर्गग्रामीन विधानसभा के लगभग सभी सड़क बन गया है कुछ सड़क निर्माणाधीन है सभी छोटी दूरी के सड़को को भी बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी यादव ने ने भी जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकास का जो कार्य प्रारंभ हुआ है वह अनवरत जारी रहेगा पुल क बनने से इसके आसपास घनी आबादी के गांव है बरसात में आवागमन में दिक्कत होती थी। शिवनाथ नदी पर जिस पुल का आज शिलान्यास किया गया है उसके निर्माण से ग्रामीणों का आवागमन की समस्या दूर होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने की। विशेष अतिथि अध्यक्ष माटी कला बोर्ड बालम चक्रधारी, केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंद कुमार सेन, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख , जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड, जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर,जिला पंचायत सदस्य पुष्पा यादव, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस जितेंद्र साहू, जनपद सदस्य भुनेश्वरी ठाकुर, जनपद सदस्य सरस्वती सेन, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, कोटनी सरपंच मनोज साहू, नगपुरा सरपंच भूपेंद्र रिगरी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सरपंच दमोदा सरपंच अश्वनी यादव, पीपरछेड़ी बालकिशन ठाकुर सहित रविन्द्र सिन्हा, कृष्णा देवांगन, ताम्रध्वज सिन्हा, दुष्यंत देवांगन, जामवंत गजपाल, रज्जाक खान, भुनेश्वर यादव, कैलाश सिन्हा, मन्नू यादव, प्रीतम देशमुख, लाल जी गुप्ता, नरोत्तम मार्कण्डेय, डॉ नीलम दिल्लीवार, भरत निषाद, टी आर साहू, सुरेश निर्मलकर, दिव्या साहू, मनोज निषाद, धनीराम निषाद, राम सिंह निषाद, पन्ना लाल निषाद, राजेन्द्र ठाकुर, बिंदु निषाद, पारस निषाद, गोविंद, पुरुषोत्तम निषाद वीरेन्द्र, प्रीतम यादव सहित लोकनिर्माण विभाग मुख्य अभियंता एम.एल उराव, अधिकक्षण अभियंता मनोज थराट, कार्यपालन अभियंता डी के माहेश्वरी, कार्यपालन अभियंता ए के श्रीवास, अशोक हरियाली, संध्या बंजारे, निर्माण एजेंसी प्रतिनिधि नीरज पुरोहित, बिपेंद्र तिवारी सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।