रायपुर, 11 जनवरी – केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ को 3 लाख 3 हजार 384 अतिरिक्त आवासों की मंजूरी दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री साय ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का आभार व्यक्त किया है।
शिवराज सिंह ने पत्र में बताया कि इस अतिरिक्त मंजूरी के साथ, वित्तीय वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ को कुल 11 लाख 65 हजार 315 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए पक्के घरों की सुविधा प्रदान करना है।
शिवराज सिंह ने यह भी बताया कि 9 अगस्त 2024 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए मार्च 2029 तक दो करोड़ अतिरिक्त आवासों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई है।