छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेंगलुरु जैसे आत्महत्या का मामला सामने आया है। गुढियारी थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
मृतक का बिलखते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपनी आपबीती सुनाई है। वीडियो में मृतक ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर वह यह कदम उठा रहा है।
पुलिस कर रही है जांच
इस घटना के बाद गुढियारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के परिवार और ससुरालवालों से पूछताछ कर रही है। वायरल वीडियो भी जांच का हिस्सा है, जिसमें मृतक ने अपनी तकलीफों का जिक्र किया है।