कोर्ट के सामने चला चाकू : पेशी में उपस्थित होकर वापस लौट रहे युवक पर हुआ हमला, घायल अस्पताल में दाखिल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के व्यस्तम इलाके में आज दोपहर चाकूबाजी की घटना हो गई। दिलचस्प यह है बदमाश ने इस वारदात को न्यायालय और कोतवाली के पास अंजाम दिया। चाकूबाजी की इस घटना से युवक के पैर में जख्म हुआ है। घायल दो महिला सदस्यों के साथ कोर्ट से पेशी में उपस्थित होने आया था।

घटना आज गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है। भिलाई केंप-1 निवासी राहुल राजपूत (30 वर्ष) महिला सदस्य के साथ दुर्ग न्यायालय में पेशी पर आया था। पेशी पर उपस्थित होने के बाद जब वह वापस लौट रहा था, उसी दौरान कोर्ट गेट के सामने खड़े तीन युवकों ने उससे गाली-गलौज प्रारंभ कर दी और एक युवक ने जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से राहुल की जांघ पर गहरा जख्म हुआ है। घायल मौके से भाग कर पास में मौजूद पुलिस कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती आरोपी फरार हो गए थे। घायल को उपचार के जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। आरोपी के केलाबाडी निवासी होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस के अनुसार आरोपी भी आपराधिक प्रवृत्ति का है और किसी पारिवारिक विवाद के कोर्ट में लंबित प्रकरण की पेशी में शामिल होने अपनी परिवार की महिला सदस्य के साथ आया था।