स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में किया जिले का नाम रोशन

सुकमा (छत्तीसगढ़)। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावारास के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर लव्य, गोविन्द, गोपाल, उज्ज्वल, शिवम, सुमित, अनमोल, विस्मित और ओम के सामूहिक नृत्य ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ की सुन्दर प्रस्तुति ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं माध्यमिक स्तर पर आठवीं के छात्र हर्ष कुंजाम ने भी देशभक्ति गीत का वादन कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

इसी तरह 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा (कराटे) बालक वर्ग की प्रतियोगिता में बारहवीं का छात्र विजय तेजा ने लगातार दूसरी बार सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 22 वीं राज्य स्तरीय  शाला स्तर पर आयोजित अंडर 19 क्रिकेट स्पर्धा में कप्तान अखिलेश कोर्राम और प्रियांशु सोरी ने राज्य में उपविजेता का स्थान हासिल किया। वहीं अंडर 14 से अर्पित जायसवाल ने भी बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व किया। राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हर बिलास मंडल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

राज्य एवं बस्तर संभाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम गौरवान्वित करने वाले समस्त विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल पावारास सुकमा परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।