जिला पंचायत में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन : मिशन स्तर पर पंचायत विकास योजना की तैयारी शुरू

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी) जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में विकास योजना में 29 विषयों से संबंधि कार्यो को सम्मिलित करते हुये कार्ययोजना का निर्माण किया जाना है। जिसमें प्रमुख्य रूप से मास्टर ट्रेनर्स मुकेश वासनिक, सहा. उद्यान विस्तार अधिकारी तामेश्वर साहू जि.प. दुर्ग प्रभा धु्रव संकाय सदस्य, मनोज देवांगन एडीईओं रहें।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सभी नोडल प्रतिभागियो को सबकी योजना, विकास जन अभियान चला कर निर्वाचित प्रतिनिधियों समुदायों लाईन विभाग के मैदान स्तर पर के कार्यकताओं, स्व-सहायता समुह के सदस्यों सामुदायिक संगठकों और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं की स्वैच्छिक भागिदारी के साथ मिशन स्तर पर पंचायत विकास योजना की तैयारी होगी साथ ही एक प्रभावी रणनीति है। जनअभियान योजना 2 अक्टूबर 2022 से सबकी योजना- सबका विकास के रूप में शुरू किया गया है और यह 31 जनवरी 2023 तक होगा।अभियान के दौरान अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना, जनपद पंचायत विकास योजना एवं विकास योजना तैयार करने के लिए ग्राम सभा एवं वार्डसभा व महिलासभा तथा बालसभा जनपद सभा योजना बनाई जाऐगी।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जनअभियान योजना के पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के 9 थीम (विषयों) को कवर करते हुए संविधान की 11वीं अनुसूची के सभी 29 विषयों को सम्मिलित करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 की योजना तैयार करना रहेगा।

ग्राम पंचायत डेव्हलपमेंट प्लान के निर्माण में स्थानीय सतत् विकास के जैसे थीम -01 गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत- जिसमें गरीबी का अंत करने हेतु उन्नत आजीविका एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध हो। थीम – 02 स्वस्थ ग्राम पंचायत- जिसमें सभी के लिए उन्नत एवं आधुनिक तकनीक की सुविधाएं उपलब्ध हों, थीम -03 बाल हितैसी ग्राम पंचायत जिसमें बालक- बालिकाओं के शारीरीक मानसिक एवं बौधिक विकास हेतु उन्नत एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों, थीम – 04 परिस्थितिकीय तंत्र के संरक्षणयुक्त ग्राम पंचायत- जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, उन्नत एवं जैविक कृषि को प्रोत्साहन आदि कि व्यवस्था की गई, थीम – 05 स्वच्छ एवं हरियाली युक्त ग्राम पंचायत – जिसमें प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण स्वच्छ जलवायु का निर्माण और जो अक्षय ऊर्जा से परिपूर्ण हो, थीम – 06 आत्मनिर्भर ढ़ांचायुक्त ग्राम पंचायत बुनियादी जिसमें जनयोजना अभियान की गतिविधिया पंचायत- जिसमें खाद्यान की सुरक्षा रोजगार के संसाधन लैंगिक समानता अधोसंरचना एवं सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न उपाय उपलब्ध हों, थीम – 08 सुशासन युक्त ग्राम पंचायत – जिसमें लोगों को सभी प्रकार कि सुविधाएं एक निश्चित समय के पूर्व प्राप्त हो जाती हो, सभी योजनाओं एवं आवश्यक सेवाओं का लाभ बिना किसी रूकावट के प्राप्त होता हो, 09 लैंगिक समतुल्यता युक्त ग्राम पंचायत- जिसमें महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण, थर्ड जेंडर को समानता का अधिकार प्रदान किया गया हो।
प्रशिक्षण शामिल रहे सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी सभी लाईन विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभााग के अधिकारी उपस्थित रहे।