नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया के तीसरे दिन कुल 25 नामांकन पत्र जमा किए गए। इनमें नगर पालिक निगम दुर्ग, नगर पालिका परिषद अहिवारा, अमलेश्वर, और कुम्हारी तथा नगर पंचायत धमधा, पाटन और उतई में पार्षद पद हेतु 23 नामांकन पत्र शामिल हैं।
अध्यक्ष पद के लिए जमा हुए दो नामांकन
नगर पंचायत धमधा और पाटन में अध्यक्ष पद के लिए एक-एक नामांकन पत्र जमा हुआ है।
नामांकन पत्र खरीदी में भी उत्साह
आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्षद पद हेतु 126 नामांकन पत्र और महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 11 नामांकन पत्र खरीदे गए। चुनाव प्रक्रिया को लेकर विभिन्न निकायों में प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच उत्साह का माहौल है।
चुनाव प्रक्रिया में सक्रियता
चुनाव अधिकारी सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और आगे की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में जुटे हुए हैं। चुनावी माहौल में स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार भी तेज हो गया है।