राजीव युवा मितान क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, महापौर ने किया शुभारंभ

कोरबा (छत्तीसगढ़)। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ कराया। उन्होने रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, एल्डरमेन रामगोपाल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

राजीव युवा मितान क्लब द्वारा नगर पालिक निगम केारबा के वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति देते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ कराया। इस मौके पर उन्होने रक्तदान करने वाले दानदाताओं को अपनी शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, हम रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा करते हैं, साथ ही रक्त का दान करना स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा माना जाता है, उन्होने राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों को इस पवित्र कार्य के लिए बधाई दी तथा उनके इस कदम की सराहना की।

इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, एल्डरमेन रामगोपाल यादव के साथ ही सी.एस.ई.बी. थाना प्रभारी नवल साव,   राजीव युवा मितान क्लब के वार्ड अध्यक्ष मोनू श्रीवास, संवेदना ब्लड बैंक के मेनेजर प्रदीप साहू आदि उपस्थित थे, वहीं रक्तदान शिविर में क्लब अध्यक्ष मोनू श्रीवास, साहिल मानिक, सूरज पाण्डेय, शिशुपाल, हीरालाल, जलंधर, नेहरूदास महंत, ब्लड बैंक मेनेजर प्रदीप साहू, शैलेन्द्र बंजारे, जगजीवन आदि ने रक्त दान किया व शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया।