सुविधाओं का लाभ लेने 10 साल की अवधि से पहले बने आधार कार्ड को कराना होगा अपडेट, यूआईडीएआई ने जारी की अपील

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यू.आई.डी.ए.आई) ने पिछले 10 वर्षाे के दौरान अपडेट नहीं हुए आधार डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड) को अपडेट कराने की अपील जारी की है। इसके लिए जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिले के वे निवासी जिन्होंने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया और उसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया हैं ऐसे समस्त आधार कार्डधारियों को आधार शिविर/आधार केंद्र में जाकर आधार में अपना दस्तावेज अपडेट करने हेतु जागरूक किया जाना है। यू.आई.डी.ए.आई द्वारा विकसित एक नई सुविधा (दस्तावेज अपडेट) के माध्यम से आधार को अपडेट कर फिर से सत्यापित किया जाना है। कार्डधारी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री नं. 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं।

इस संबंध में समस्त विभाग व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर ऐसे हितग्राहियों को आधार सेवा केंद्र अथवा स्वयं ऑनलाइन पोर्टल https://myaadhar.uidai.gov.in/document में जाकर लॉग इन करके आधार दस्तावेज अपडेट करने हेतु जागरूक करे एवं सभी ग्राम पंचायतों में भी व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक कार्डधारी अपना आधार अपडेट कराएं और सेवाओं का लाभ ले ।

यहां जरूरी है आधार
बैंक एकाउंट खुलवाने के लिए अब सिर्फ एक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते तो आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। गैस सब्सिडी पाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होती है। इसके लिए आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। जन-धन योजना में खाता खुलवाने के लिए अब सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।