लेन-देन विवाद को लेकर युवक पर डंडा तलवार से हमला, मौत, अपचारी बालक सहित तीन पकड़ाए

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुरानी रंजिश और लेन-देन विवाद को लेकर शनिवार की देर रात शहर में हत्या की एक वारदात हो गई। एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों ने युवक पल डंडा तलवार से हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। इस वारदात के कुछ घंटों के उपरांत ही तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों के विरुद्ध दफा 302 के तहत कार्रवाई की गई है।

वारदात दुर्ग कोतवाली क्षेत्र के गया नगर में घटित हुई। शनिवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे राजीव नगर निवासी विजय चंद्राकर (26 वर्ष) अपनी स्कूटी से घर वापस लौट रहा था। रास्ते में गया नगर के परमेश्वरी स्कूल के पास आरोपी सागर गुप्ता उम्र (23 वर्ष), शंकर साहू (24 वर्ष) और एक अपचारी बालक द्वारा उसे रोक लिया गया। जिसके बाद तीनों ने मिलकर विजय पल पुराने विवाद व पैसे के लेंन देन को लेकर डंडे व तलवार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को मौक़े पर छोड़ आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान विजय की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपियों के तलाश में टीम को सक्रिय किया और वारदात के चंद घंटो बाद ही आरोपियों को दबोच लिया गया।