बीजापुर (छत्तीसगढ़)। संचालक आयुष रायपुर के निर्देशन में एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बीजापुर के कुशल मार्गदर्शन में भोपालपटनम के साप्ताहिक बाजार में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत के अध्यक्ष कुमारी रिंकी कोरम, उपाध्यक्ष संतोष बोरे सहित वार्ड पार्षदों द्वारा भगवान धनवंतरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर किया गया। शिविर में मुख्य रूप से हृदय रोग, वात रोग, चर्मरोग, स्त्री रोग इत्यादि व्याधियों का ईलाज किया गया।
शिविर के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला औषधी एवं आयुष काढ़ा का वितरण एवं आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच कर औषधियों का वितरण किया गया। शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संचालित हुआ जिसमें 421 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पीडी भोई, आयुष चिकित्सक डॉ. आरसी पटेल, डॉ पीके साहू, डॉ. बीपी सॉ, कम्पाउंडर रोहित खोब्रागड़े, निर्मल कुर्रे, रामसाय धृतलहरे, औषधालय सेवक सहित आयुष विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।